ATM ठगी के ‘मास्टरमाइंड’ का पर्दाफाश; 27 कार्ड्स के साथ शातिर स्कैमर दबोचा, बिना नंबर प्लेट की बाइक बनी काल!

20251016 154308 COLLAGE
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

मंगलोर:-त्योहारी सीज़न को देखते हुए हरिद्वार पुलिस की सक्रियता के चलते एक बड़े आपराधिक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। यह शातिर ठग भोले-भाले और कम पढ़े-लिखे लोगों को एटीएम बूथों पर मदद के बहाने ठगी का शिकार बनाने की फिराक में था।​

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, बैंक, एटीएम और ज्वैलर्स शॉप्स की सघन चेकिंग अभियान के तहत, दिनांक 15/10/25 को चौकी प्रभारी नारसन, हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। नारसन स्थित एसबीआई एटीएम बूथ के पास खड़ी एक बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध होंडा शाइन बाइक पर उनकी नजर पड़ी।​कुछ ही देर में, एटीएम बूथ के पास खड़ा एक युवक पुलिस को अपनी बाइक के पास देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

​पूछताछ में, आरोपी ने अपना नाम अश्वनी पुत्र श्यामलाल, निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड, थाना- कोतवाली सदर, जनपद-सहारनपुर, उम्र- 35 वर्ष, जाति सांसी बताया।​27 ATM कार्ड्स बरामद​आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 27 विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान, आरोपी अश्वनी ने स्वीकार किया कि वह एटीएम बदलकर लोगों से पैसे ठगने की नीयत से आया था और पहले भी यह काम कर चुका है। उसने बताया कि वे एटीएम बूथ के अंदर बुजुर्गों या कम पढ़े-लिखे व्यक्तियों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर बदल देते थे और फिर दूसरे एटीएम से उनके कार्ड का उपयोग कर पैसे निकाल लेते थे। वह नारसन में भी किसी ऐसे ही व्यक्ति का इंतजार कर रहा था।​

पुलिस ने अभियुक्त अश्विनी को उसके अपराधों (धारा 318, 62 बीएनएस और 35/106 बीएनएसएस) के तहत अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया।​गिरफ्तार अभियुक्त:अश्वनी पुत्र श्यामलाल, निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड, थाना कोतवाली सदर, जनपद-सहारनपुर।​बरामदगी:27 विभिन्न कंपनी के एटीएम कार्ड।​पुलिस की इस सतर्कता से त्योहारी सीजन में होने वाली एक बड़ी ठगी की वारदात टल गई है, और शातिर सांसी गैंग के सदस्य को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।