बहादराबाद: 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नहर पटरी लूटकांड का पर्दाफाश
अतीक साबरी:-
हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई बाइक लूट की गुत्थी, एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार।
वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर खंगाले 300 से अधिक कैमरे।
लूट में शामिल 3 अन्य आरोपी अभी भी फरार, तलाश जारी।
हरिद्वार/बहादराबाद:हरिद्वार पुलिस ने बहादराबाद क्षेत्र में हुई सनसनीखेज बाइक लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और आधुनिक तकनीक के तालमेल का परिणाम है, जिसमें पुलिस ने करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को धर दबोचा।

क्या थी पूरी घटना?
मामला इसी साल अगस्त महीने का है। दिनांक 30.08.2025 को वादी कुर्बान (पुत्र शमशाद, निवासी ग्राम इक्कड खुर्द, थाना पथरी) ने थाना बहादराबाद में तहरीर दी थी। वादी के अनुसार, 29 अगस्त 2025 की देर रात जब वह नहर पटरी, बहादराबाद से गुजर रहा था, तभी 3-4 अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसकी HF Deluxe मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। पुलिस ने वादी की तहरीर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 345/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
300 कैमरों की फुटेज और पुलिस की मेहन
तलूट की इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार (SSP Haridwar) ने मामले के जल्द खुलासे के सख्त निर्देश जारी किए थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।चूंकि घटना रात के अंधेरे में हुई थी और आरोपी अज्ञात थे, पुलिस के सामने चुनौती बड़ी थी। पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और घटनास्थल के आसपास व आने-जाने वाले रास्तों पर लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारकी से चेक किया। इसके साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र (सुरागरसी-पतारसी) को भी सक्रिय कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में 04 संदिग्ध बदमाश घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
लगातार जारी प्रयासों के फलस्वरूप, पुलिस टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब दिनांक 21.11.2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर एक आरोपी को पथरी पुल, बहादराबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: अरूणपिता का नाम: विक्रमनिवासी: ग्राम धर्मूपुर, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार।पुलिस ने आरोपी अरूण की निशानदेही पर लूटी गई HF Deluxe मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।तीन अन्य साथियों की तलाश जारीपुलिस पूछताछ में आरोपी अरूण ने कबूल किया है कि इस लूट की वारदात में उसके साथ 03 अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस ने इन फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
इस अंधे लूटकांड का खुलासा करने में बहादराबाद पुलिस टीम की भूमिका अहम रही। टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी:उ०नि० अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष, बहादराबाद) – टीम लीडरव०उ०नि० नितिन बिष्टउ०नि० अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा)का० निपुल यादवका० बलवंतका० मुकेश नेगी


