अभिषेक शर्मा।
भाजपा नेत्री शालू आहूजा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक मदन कौशिक व भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को आवेदन देकर वार्ड 23 रामनगर से पार्षद प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है। शालू आहूजा ने कहा कि पार्टी ने मौका दिया तो भारी अंतर जीत दर्ज कर वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान और नगर निगम से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से दिलाएंगी।
महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ तथा शिक्षा को लेकर भी विशेष प्रयास करेंगी। एम.कॉम पास शालू आहूजा ने कहा कि वे पार्टी गतिविधियों के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी निरंतर सक्रिय रहती हैं। क्षेत्र में महिलाओं समेत सभी वर्गो में उनकी विशेष पहचान है। पंजाबी महासभा के माध्यम से भी वे जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाती हैं