अतीक साबरी:-
हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अंतर्जनपदीय चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी से रानीपुर और ज्वालापुर थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नैचिंग की दो बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने शिवालिक नगर, रानीपुर में मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन झपटने के मामले में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की।
सफलता तब मिली जब शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रवि खत्री पुत्र मनोज खत्री (उम्र-22 वर्ष, निवासी राजबिहार, जगजीतपुर, कनखल) को भाईचारा ढाबा सलेमपुर से आगे जमालपुर को जाने वाले नहर पटरी से दबोचा गया।
बरामदगी:एक पीली धातु की चैन का टुकड़ा।एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस।घटना में प्रयुक्त एक स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल न0-UK 08 BB 7378।
खुलासा:
पूछताछ में आरोपी रवि खत्री ने स्वीकार किया कि वह स्मैक नशे का आदी है और उसने दिनांक 14.09.2025 को अपनी मोटर साईकिल से शिवालिक नगर में महिला से चेन छीनी थी। उसी दिन उसने ज्वालापुर शंकर आश्रम के पास एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी छीना था।
आरोपी ने बताया कि उसने छीनी हुई चैन का एक टुकड़ा और मोबाइल फोन अपने एक साथी को ₹40,000 में बेच दिया था, और बचे हुए चैन के टुकड़े को बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी वारदात के दौरान राहगीरों को डराने-धमकाने के लिए तमंचा रखता था।
ज्वालापुर की घटना के संबंध में थाना ज्वालापुर पर भी मु0अ0सं0 551/25 दर्ज होना पाया गया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं (304(2), 317(2) बी0एन0एस0 और 3/25 शस्त्र अधिनियम) में मामला दर्ज कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मामले में प्रकाश में आए अन्य आरोपी की तलाश जारी है।गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास:मु0अ0सं0 375/19 धारा 379,356,411 भादवि थाना रानीपुरमु0अ0सं0 224/18 धारा 392,411 भादवि थाना कनखलमु0अ0सं0 551/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 थाना ज्वालापुर