विकास कुमार।
सरकारी नौकरी के लिए ब्राह्मण और राजपूत जाति से आने वाले दो लड़कों ने फर्जी एससी/एसटी कास्ट सर्टिफिकेट का सहारा लिया लेकिन जांच में दोनों का फर्जीवाडा सामने आ गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक यूपी का रहने वाला है जबकि दूसरा राजस्थान का निवासी है। two upper caste boys arrested for suing fake caste certificate to get government job in CISF
————————————————
क्या है पूरा मामला
असल में सीआईएसएफ की हरिद्वार यूनिट में कांस्टेबल भर्ती चल रही है। इसके लिए फिजिकल टेस्ट हो रहा है। इस दौरान उम्र और हाइट में छूट पाने के लिए धीरज कुमार पुत्र दाऊ दयाल निवासी सतुपुरा इरादनगर थाना इरादनगर जिला आगरा उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष और सतेंद्र पुत्र रामहंस निवासी अंडेला रोड धौलपुर थाना सदर जिला धौलपुर राजस्थान उम्र 26 खुद को अनुसूचित जाति का बताया और फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट जमा कर दिए। लेकिन, जांच के दौरान सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने इनका फर्जीवाडा पकड लिया और दोनों को रानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी आयु ज्यादा हो रही थी और आयु में छूट पाने के लिए दोनों ने फजी जाति प्रमाण पत्र का सहारा लिया। वहीं पुलिस ने सीआईएसएफ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
- अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी: उर्मिला सुरेश राठौर के वायरल आडियो पर कांग्रेस ने की जांच की मांग, क्या है आडियो में
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था
- Haridwar Viral News शिकार की तलाश में पेड़ पर फंसा गुलदार, बेहोश करके उतारना पड़ा नीचे


Average Rating