0
0
कलियर:-विधायक फुरकान अहमद ने फ़ाइनल जितने वाली टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित!
ऐ-के-साबरी
पिरान कलियर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज पिरान कलियर टीम ने 220 रन बनाए जवाब मे मुकर्रबपुर की टीम 120 रन ही बना सकी 100 रन से मैच जीता पिरान कलियर
मेन ऑफ द मैच कैप्टन असलम
मेन ऑफ द सीरीज गुलफरीद त्यागी
माननीय विधायक पिरान कलियर हाजी फुरकान अहमद ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि सफककत अली पूर्व प्रधान अकरम अली निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी इस्तखार प्रधान गुलफाम सभासद सलमान नफीस असलम रहमान परवेज़ नौशाद आदि मौजूद रहे
Share News
Average Rating