IMG 20250215 WA0024

पुलिस जवानों को मिला सम्मान, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर बने ‘मैन ऑफ द मंथ’

शेयर करें !

पुलिस जवानों को मिला सम्मान, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर बने ‘मैन ऑफ द मंथ’

अतीक साबरी:–

हरिद्वार। पुलिस जवानों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय, हरिद्वार में आज भव्य सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके समाधान के लिए अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।———————————–

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित…….सम्मेलन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 36 पुलिस कर्मियों को ‘मैन ऑफ द मंथ’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन जांबाज पुलिसकर्मियों को दिया गया, जिन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, समाज में शांति बनाए रखने और अपने विशेष कार्यों के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।———————————–रणजीत तोमर का नाम शामिल, नशा तस्करों की कमर तोड़ने में निभाई अहम भूमिका…..सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में एएटीएफ (एंटी एडिक्शन टास्क फोर्स) से उपनिरीक्षक रणजीत तोमर का नाम प्रमुख रूप से शामिल रहा। रणजीत तोमर लंबे समय से नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं और उन्होंने कई बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पुलिस विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई है।रणजीत तोमर इससे पहले भी अलग-अलग विभागों में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हो चुके हैं। पुलिस कप्तान द्वारा भी उन्हें उनकी बहादुरी और ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है।———————————–पुलिस अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला…..सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरित करेगा। अधिकारियों ने पुलिस बल को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और उनके कार्यों को उचित पहचान और सम्मान दिया जाएगा।———————————–नशे के खिलाफ जंग में रणजीत तोमर की सराहनीय पहल….एएटीएफ में रहकर नशे के कारोबार को ध्वस्त करने में रणजीत तोमर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कई ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिससे नशे के सौदागरों की गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम कसी जा सकी। उनकी सक्रियता के चलते नशे के काले कारोबार में संलिप्त कई बड़े नाम पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं।इस तरह के कार्यक्रम पुलिस जवानों की मेहनत को पहचान देने के साथ-साथ उन्हें और अधिक जोश व जज्बे के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *