अतीक साबरी:
पिरान कलियर: हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील की एसडीएम की गाड़ी डंपर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमे एसडीएम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, और एसडीएम संगीता कन्नौजिया की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था, जिस कारण अस्पताल मे भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है, घटना से जिले भर में हड़कम्प मचा गया था, एसडीएम संगीता के जल्दी ही स्वस्थ हो जाए उसके लिए बुधवार को समाज सेवी महबूब अली के नेतृत्व मे लक्सर एसडीएम संगीता के जल्दी ही स्वस्थ होने के लिए प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक कलियर पर चादर चढाई वही सामूहिक दुआ की गई। समाज सेवी महबूब अली ने बताया कि काफी दुखद घटना है उनके स्वास्थ्य के जल्द ठीक होने के लिए दरगाह साबिर पाक में चादर चढ़ाई गई है और उनके लिए दुआ मांगी गई है, एसडीएम संगीता स्वस्थ होकर पुनः जनता की सेवा करे। चादर चढ़ाकर दुआ मांगने वालो मे समाज सेवी महबूब अली, निसबत साबरी, खालिद साबरी, मोहसिन, ताहिर भाई, सरवर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए एसडीएम के लिए लोगो ने मांगी दुआएं…
Share News