पेट का दर्द दिखाने गए मरीजों ने डॉक्टर को बंधक बना लूटा, हरिद्वार का मामला

विकास कुमार।

पेट का दर्द दिखाने के नाम पर आयुर्वेद डॉक्टर से ढाई लाख रुपए नकदी की लूट का मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र न्यू राम नगर कॉलोनी में पेश आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित डॉक्टर के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़ित डॉक्टर राजेंद्र अग्रवाल करीब 70 वर्ष के हैं और घर पर ही मरीजों को देखने का काम करते हैं। आज दोपहर दो युवक उनके पास अपना इलाज कराने के बहाने आए और दवा लेकर चर्चा करने के लिए बैठ गए।

उसके बाद उनकी पत्नी दोनों के लिए पानी लेने गई। तभी उन्होंने डॉक्टर साहब की आंखों में मिर्च डालकर उन को बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी पत्नी को भी बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया और घर में लूटपाट की। घर में रखे ढाई लाख रुपए की नकदी और एक सोने की चेन लेकर दोनों बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को आजाद कराया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share News
error: Content is protected !!