MLA Umesh Kumar rescue operation
अतीक साबरी। MLA Umesh Kumar rescue operation
भारी बारिश के कारण बाढ में फंसे खानपुर विधानसभा के ग्रामीणों को स्थानीय विधायक उमेश कुमार ने खुद ही अपनी टीम के साथ रेस्क्यू किया। रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उमेश कुमार की लोग तारीफ भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि हरिद्वार और रुडकी के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने केा मिला है।
इस बीच जनप्रतिनिधि जहां प्रशासन और सिस्टम को कोस रहे हैं वहीं दूसरी ओर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अकेले ही बाढ में फंसे लोगों को निकालने का बीडा उठाया। उन्होंने ये काम करके भी दिखाया। रुड़की क्षेत्र के मिलाप नगर ,गोल भट्टा ,और मोहनपुरा का इलाका पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है जिसके चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार को सूचना मिली की एक परिवार अपनी छत पर चारों तरफ पानी आने से फंस गया है.

जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उमेश कुमार खुद मौके पर पहुंच गए और एनडीआरएफ की टीम या प्रशासनिक अधिकारियों की बिना मदद से ही उमेश कुमार के द्वारा खुद पूरे परिवार का लकड़ी की सीडी और टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
40 से अधिक इलाके हरिद्वार में जलमग्न
हरिद्वार में भारी बारिश के कारण करीब 40 से अधिक इलाके जलमग्न हो गए हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल रुडकी ओर लक्सर क्षेत्र का है। यहां सोलानी नदी के खतरे से निशान से उपर निकल जाने के कारण कई इलाकों में जल भराव हो गया। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव देखने को मिला। जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है।
- Viral News प्रेमी ने अश्लील वीडियो नहीं की डिलीट, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने कर दी हत्या, ऐसे पकड़ में आए

- इलाज पर डर्टी पॉलिटिक्स: चौखुटिया में डॉक्टरों की तैनाती का विरोध, कांग्रेस के विरोध पर उठे सवाल

- Haridwar Viral News महेंद्र सिंह धोनी के परिवार ने हरिद्वार में लगाई आस्था की डुबकी, छठ पर्व पर की विशेष पूजा

- बागेश्वर जिला अस्पताल: डॉक्टर और विवाहित नर्स के ‘अफेयर’ का मामला सुलझा, इस बात पर बनी सहमति

- Haridwar Viral News युवती को जलाने से पहले गला घोंट कर की गई थी हत्या, हुए सनसनीखेज खुलासे




