MLA Umesh Kumar rescue operation
अतीक साबरी। MLA Umesh Kumar rescue operation
भारी बारिश के कारण बाढ में फंसे खानपुर विधानसभा के ग्रामीणों को स्थानीय विधायक उमेश कुमार ने खुद ही अपनी टीम के साथ रेस्क्यू किया। रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उमेश कुमार की लोग तारीफ भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि हरिद्वार और रुडकी के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने केा मिला है।
इस बीच जनप्रतिनिधि जहां प्रशासन और सिस्टम को कोस रहे हैं वहीं दूसरी ओर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अकेले ही बाढ में फंसे लोगों को निकालने का बीडा उठाया। उन्होंने ये काम करके भी दिखाया। रुड़की क्षेत्र के मिलाप नगर ,गोल भट्टा ,और मोहनपुरा का इलाका पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है जिसके चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार को सूचना मिली की एक परिवार अपनी छत पर चारों तरफ पानी आने से फंस गया है.

जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उमेश कुमार खुद मौके पर पहुंच गए और एनडीआरएफ की टीम या प्रशासनिक अधिकारियों की बिना मदद से ही उमेश कुमार के द्वारा खुद पूरे परिवार का लकड़ी की सीडी और टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
40 से अधिक इलाके हरिद्वार में जलमग्न
हरिद्वार में भारी बारिश के कारण करीब 40 से अधिक इलाके जलमग्न हो गए हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल रुडकी ओर लक्सर क्षेत्र का है। यहां सोलानी नदी के खतरे से निशान से उपर निकल जाने के कारण कई इलाकों में जल भराव हो गया। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव देखने को मिला। जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है।
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत
- Uttarakhand Viral News नाबालिग दलित लड़की को बाग में बुलाकर किया दुष्कर्म, प्राथमिक स्कूल का टीचर गिरफ्तार, लड़की ने किया था आत्महत्या का प्रयास