MLA Umesh Kumar Harish Rawat fight Haridwar Loksabha seat
MLA Umesh Kumar आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखण्ड की हरिद्वार और उधम सिंह नगर सीटों सहित अन्य राज्यों की सीटों पर माथापच्ची शुरु कर दी है। उत्तराखण्ड में सबसे ज्यादा सिरदर्द हरिद्वार सीट पर बना हुआ है। हरिद्वार में कई कांग्रेसी नेता खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नाम की पैरवी कर रहे हैं तो हरीश रावत ने भी आखिरी पारी के लिए अपना आखिरी दांव चल दिया है।

बेटे को पीछे कर खुद आगे आए हरीश रावत
हरीश रावत अभी तक अपने बेटे विरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन अब हरीश रावत ने खुद के नाम को आगे कर दिया है। वहीं एक दिन पहले उमेश कुमार के विरोध में हरिद्वार के विधायकों को भी लेकर गए थे, जहां उमेश कुमार के नाम का विरोध कराया। माना जा रहा है कि देर रात तक या फिर रविवार को कांग्रेस की तीसरी सूची जारी हो सकती है।
पांच में से तीन विधायकों ने उमेश कुमार पर राय रखी
वहीं हरिद्वार के पांच विधायकों में से कलियर विधायक फुरकान, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने दो टूक कहा कि हाईकमान को एक मजबूत उम्मीदवार लाने के लिए कहा गया है। हमने उमेश कुमार के नाम का विरोध नहीं किया। बल्कि उमेश कुमार के नाम पर वहां चर्चा भी नहीं हुई है। पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसके लिए काम किया जाएगा।