अतीक साबरी:
पिरान कलियर:
थाना बुग्गावाला पर वादी मोहित वन आरक्षी खानपुर रेंज थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार की लिखित तहरीर बावत स्वयं व वनविभाग के अन्य कर्मचारी गणों के साथ अनीश, खालिद निवासी गण मानूबास थाना भगवानपुर जिला हरिद्धार, गय्यूर नि0 लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला हरि0 द्धारा गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी के साथ वर्दी फाड़ने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना बुग्गावाला पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध 54/22 धारा 353/332/323/504/506 मुकदमा दर्ज किया गया है,बुग्गावाला एसओ पीढ़ी भट्ट ने बताया की अनीश पुत्र नसीम निवासी मानूबास थाना भगवानपुर जिला हरिद्धार, गय्यूर निवासी लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला हरिद्धार, खालिद निवासी मानूबास थाना भगवानपुर जिला हरिद्धार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है! वही खानपुर रेंजर राम सिंह ने बताया की अनीस यूपी की और से एक डंपर में खनन सामग्री ला रहा था जैसे ही यह बुधवाशहीद बीट के चेक पोस्ट पर पहुचा तो वहां पर मौजूद वन आरक्षी मोहित ने इससे खनन सामग्री के कागज मांगे तो इसने फोन कर अपने साथियो को बुला लिया और ड्यूटी पर मौजूद वन कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड् डाली, उन्होंने बताया की सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है और ट्रक को भी सीज कर दिया है

खनन माफियाओं ने वन आरक्षी की वर्दी फाड़ी, मुकदमा दर्ज


Share News