IMG 20221212 WA0022

कलियर:- ग़ुम हुई किशोरी को कलियर पुलिस ने चंद घंटो में तलाशा-परिजनों में ख़ुशी..

शेयर करें !

कलियर:- ग़ुम हुई किशोरी को कलियर पुलिस ने चंद घंटो में तलाशा-परिजनों में ख़ुशी..

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर:-
कलियर पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर 13 वर्षीय किशोरी को शकुशल दरगाह क्षेत्र से तलाश कर परिजनों को सौंप दिया है,किशोरी के मिलने पर परिजनों में ख़ुशी की लहर है वही परिजनों ने कलियर पुलिस का शुक्रिया कहा है!

सोमवार को देर शाम कलियर थाने में पठानपुरा रुड़की निवासी नूर अमहद ने कलियर थाने में आकर सुचना दी की उसकी 13 वर्षीय किशोरी अनमता जिसकी दिमागी हालात ठीक नहीं hai और सही से बोल नहीं सकती है रुड़की सोलानी पार्क से एक ई रिक्शे में बैठकर कलियर आई है जिसे कलियर होना बताया गया है,सुचना पर कलियर थाने के एसआई नवीन नेगी ने सुचना को गंभीरता से लेते हुए अपने साथ हेड कांस्टेबल जमशेद अली को साथ लेकर किशोरी का कलियर क्षेत्र में सर्च अभियान चला दिया,कलियर पुलिस टीम ने किशोरी को कुछ देर बाद ही दरगाह क्षेत्र से शकुशल बरामद कर लिया है,कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया की किशोरी को शकुशल दरगाह क्षेत्र से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है,किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *