कलियर नगर पंचायत में सुचना मांगने से हड़कंप..

IMG 20230109 WA0011
शेयर करें !

-कलियर नगर पंचायत में सुचना मांगने से हड़कंप…
न्यूज़-129
:-अतीक साबरी :- मुकर्रबपुर के एक व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत से 17 बिन्दुओ पर सुचना के अधिकार के तहत सुचना मांगने से हड़कंप मच गया, लिपिक पर पांच वर्ष पूर्व लगा आरोप का मामला फिर गरमा गया है इससे नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया है!
2017 में नगर पंचायत के एक लिपिक पर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचने के गंभीर आरोप लगे थे मामले की शिकायत शासन तक हुई थी शासन के निर्देश पर तत्कालीन नायब तहसीलदार चित्र कुमार त्यागी ने मामले की जाँच कर रिपोर्ट नगर पंचायत को सौंपी थी, इससे पहले रिपोर्ट पर कार्रवाई होती तभी चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई और नगर पंचायत का पहला बोर्ड व् पहला अध्य्क्ष चुना गया तभी से यह मामला ठन्डे बास्ते में है मुकर्रबपुर के व्यक्ति द्वारा लिपिक सहित 17 बिन्दुओ पर मांगी गई सुचना से हड़कंप मच गया है क्योकि इसी वर्ष कलियर नगर पंचायत के चुनाव होने है जिसमें यह मामला फिर गरमा सकता है,विरोधी पक्ष इस .मामले को उठाकर क्या लाभ ले पायेगा यह आने वाला समय ही बतायेग! नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी गोहर हयात ने बताया की यह मामले उनके समय का नहीं है!