अतीक साबरी:-
रूडकी।लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचकर कलियर विधायक फुरकान अहमद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता वार्ता की उन्होंने क्षेत्र में होने वाले सड़कों पर विकास कार्यों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान विधायक फुरकान ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की लिस्ट मांगी। अधिशासी अभियंता ने जब उन्हें समय रहते लिस्ट नहीं दी तो उन्होंने इस पर जमकर हंगामा काटा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ प्रदेश के सभी विधानसभा की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कर रहे हैं वही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि अब से 2 माह पूर्व उन्होंने अपने क्षेत्र की कुछ सड़कों की विकास कार्यों की लिस्ट जो की जर्जर हालत में हो रखी है उनको ठीक करने के लिए दी थी इस और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे कि रोज सड़कों पर चलने वाले लोग दुर्घटना में घायल हो जाते हैं। परंतु विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि कई बार सड़कों पर हो रहे बड़े गड्ढों को ठीक करने कहा गया था उनकी कोई सुनवाई भी नहीं कर रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों और घोषण सिर्फ हवा में ही हो रही है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार व नरेंद्र नगर से आए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरिफ खान से वार्तालाप के दौरान ठेकेदारों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि कलियर में अभी उर्स में दरगाह का जो करोड़ रूपया का कार्य हुआ है उसमें भी विभाग ने बड़ा गोलमाल किया है। कहा कि विधानसभा में भी पीडब्ल्यूडी विभाग की जांच को लेकर प्रश्न लगाएंगे। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के नरेंद्र नगर से आए अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्र में हो रखे गड्ढों को लेकर नाराजगी जहर की गई थी जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अब वह स्वयं उनके साथ जाकर क्षेत्र में हो रहे गड्ढों का मौका मुआयना करेंगे और इस समय समाधान करेंगे।
कलियर:- विधायक ने पूछा कहा है विकास-अधिकारी नहीं दे पाए कोई जवाब…
Share News
Average Rating