अतीक साबरी:-
कलियर:-पुलिस कांस्टेबल ने पेश की मिशाल:खोया पर्स पीड़ित को लौटाया, पीड़ित ने कलियर पुलिस का व्यक्त किया आभार
कलियर पुलिस के जांबाज सिपाही सोनू चौधरी ने ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए,कलियर दरगाह में जियारत करते हुए जायरीन धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम वली पोस्ट पोखरि जिला चमोली गढ़वाल का नगदी व जरूरी कागजात से भरा पर्स दरगाह में ग़ुम हो गया था,जिसकी सुचना धर्मेंद्र ने कलियर थाने में आकर सिपाही सोनू चौधरी को दी, सिपाही सोनू चौधरी ने पीड़ित को गंभीरता से लेते हुए खोए पर्स की तलाश में जुठ गए कुछ देर बाद सिपाही ने पर्स को बरामद कर भरे पर पर्स को उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। खोया हुआ पर्स पाकर पीड़ित धर्मेद्र काफी खुश हुआ,साथ ही पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
पुलिस टीम-कांस्टेबल सोनू चौधरी, महिला कांस्टेबल मनीषा सिंह शामिल रहे!