कलियर:-अतिक्रमण पर दुकानदारों ने बोला हल्ला, दरगाह प्रबंधन का खिलाफ किया धरना प्रदर्शन…
पिरान कलियर
अतीक साबरी:-
कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स संपन्न होने के बाद दरगाह प्रबंधक ने बाजारों से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अस्थाई दुकानदारों ने दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन किया।
सोमवार को दरगाह प्रबंधक रजिया ने दरगाह कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उन्होंने पीपल चौक, डोई बाजार, फुवारा चौक समेत दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया और साथ ही कुछ अतिक्रमण कारियो को स्वयं अतिक्रमण हटवाने की चेतवानी दी। इस दौरान अस्थाई दुकानदारों ने दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन किया।
दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया हैं। कुछ अतिक्रमण कारियो को चेतवानी दी गई थी लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया। किसी के भी दबाव में अतिक्रमण हटाओ अभियान नही रोका जाएगा। अभियान जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन करने वाले सभासद नाजिम त्यागी, परवेज मलिक, इस्तेकार प्रधान, दिलशाद अली, जाहिद खान, कमर कुरैशी, खेरू कुरैशी, नावेद, आसिफ, नफीस त्यागी, मीर हसन, सोनू, राशिद, वसीम, भूरा, तसलीम, आजाद साबरी, नफीस साबरी, हनीफ, जाहिद,निसार, समेत अन्य दुकानदार मौजूद रहे।