Haridwar Police देहरादून से आ रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस प्रेम नगर आश्रम के पास पलट गई। इसमें छह यात्री घायल हो गए, जिनमें एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया इससे बस पलट गई। बस देहरादून से लोहाघाट जा रही थी, उसे हरिद्वार बस स्टेशन से सवारियां लेनी थी।
Haridwar Police ये हुए घायल
पुलिस ने बताया कि घायलों में कमल किशोर निवासी ज्वालापुर, एवी नायडू निवासी आंध्र प्रदेश, जो देहरादून में आईटीबीपी में जवान के तौर पर तैनात हैं।, विपिन कुमार, उनकी पत्नी मालती देवी और बच्चे रक्षित व रक्षिता घायल हुए हैं। इनमें से विपिन कुमार, मालती देवी और बच्चों को मामूली चोटें थी जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बाकी दो लोगों के फ्रेक्चर बताया जा रहा है।
देहरादून से आ रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस प्रेम नगर आश्रम के पास पलट गई। इसमें छह यात्री घायल हो गए, जिनमें एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल हैं। @haridwarpolice @DmHaridwar #Uttarakhand #BREAKING_NEWS pic.twitter.com/mjgBFi2c28
— news129 (@news_129) March 31, 2025
Haridwar Police
स्कूटी सवार नवविवाहिता की मौत
वहीं गुरुकुल के पास स्कूटी सवार नवविवाहिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने विवाहिता की स्कूटी को टक्कर मारी थी। विवाहिता की शिनाख्त लवली पत्नी अरविंद सती निवासी चमोली के तौर पर हुई है। हादसा दोपहर में हुआ है। पुलिस विवाहिता के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रही है।
