Haridwar News बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान किया, कई क्राइम सीरियलों में किया है काम

Haridwar News बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान किया, कई क्राइम सीरियलों में किया है काम

शेयर करें !

Haridwar News सावधान इंडिया सीजन 2, क्राइम पेट्रोल सीजन 2, एनआरआई क्राइम हादसा, दहेज दासी और श्रावणी आदि सीरियलों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरनी वाली अभिनेत्री सिमरन शर्मा ने हरिद्वार में गंगा स्नान और गंगा आरती में भाग लिया और मंशा देवी, चंडी देवी, नीलेश्वर महादेव, दक्ष मंदिर आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इसके बाद महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज रवाना हो गयी।


सिमरन ने बताया कि उनका जन्म पुणे में हुआ है। अभिनय से जुड़ी होने के चलते वह मुंबई में रहती हैं। उनका परिवार सेना से जुड़ा रहा है। उनकेे दादा आर्मी कम्यूनिकेशन में तैनात रहे। उनके पिता ने वायुसेना में सार्जेंट के पद पर 20 साल तक सेवा दी। उनके पिता फिलहाल फूजी इलेक्ट्रिक में चीफ पीपल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उनकी दादी और मां गृहणि हैं। सिमरन ने बताया कि उन्होंनें पुणे विवि से इंटरनेशनल बिजनेस मैंनेजमेंट में बीबीए किया है। ट्रेनिंग और डेवलपमेंट कोच के रूप में उन्हें दो साल का अनुभव है। इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने आईआईटी रूड़की से प्रोडक्ट मैनेजमेंट में सीईसी कोर्स भी किया है।
अपने अभिनय कैरियर के बारे में जानकारी देते हुए सिमरन शर्मा ने बताया कि उन्होंने 2018 में पुणे टाइम्स के कंटेंट फेस के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

Haridwar News

Haridwar News बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान किया, कई क्राइम सीरियलों में किया है काम
Haridwar News बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान किया, कई क्राइम सीरियलों में किया है काम

इसके बाद, उन्होंने सिमेजिन पेजेंट में मिस सिमेजिन का खिताब जीता और कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स रोनक और प्रथा के लिए रैंप वॉक किया। उन्होंने अमेज़न प्राइम के लिए शॉर्ट फिल्म पोटहोल्स से डेब्यू किया और फिर सावधान इंडिया 2.0, क्राइम पेट्रोल 2.0, एनआरआई क्राइम हादसा जैसे शो में काम किया। उन्होंने जी म्यूजिक के एलबम माहिया में भी अभिनय किया और कई डेली सोप्स जैसे ’दहेज दासी’ और ’श्रवणी’ में भी भूमिका अदा की। सिमरन ने कहा कि हरिद्वार में गंगा तट पर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। वे बार-बार हद्विार आना चाहेंगीं। उन्होंने कहा कि मां गंगा के लाखों करोड़ों भक्तों को आस्था धर्मनगरी में खंींच लाती हैं। हरिद्वार की नैसर्गिक सुन्दरता सभी को भाती है। राज्य में फिल्म निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुष्कर सिंह धामी कलाकारों को आमंत्रित कर रहे हैं।


समाजसेवी कमल खड़का और उनकी पत्नि सपना खड़का ने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में सिमरन शर्मा महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। महिलाएं आज के परिवेश में आत्मविश्वास के साथ फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर को पंख लगा रही हैं। सिमरन शर्मा को धार्मिक नगरी बहुत पसंद आयी। उन्होंने सिद्ध पीठ एवं पौराणिक मंदिरों के दर्शन भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *