Gangster Sunil Rathi in Haridwar Jail use phone to make threat cal

Gangster Sunil Rathi हरिद्वार जेल से रंगदारी का धंधा चला रहा राठी, राठी की पत्नी का नाम क्यों आया सामने


रतनमणी डोभाल। Gangster Sunil Rathi
छात्र नेता और उसके भाई से पचास लाख रुपए की फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। खासबात ये है कि हरिद्वार जेल में बंद सुनील राठी ने खुद ही फोन पर जमीनी विवाद सुलझाने के बदले रंगदारी मांगी थी और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि रंगदारी सुनील राठी की पत्नी दीपाली के जरिए मांगी गई। पुलिस का दावा है कि सुनील राठी को उसकी पत्नी दीपाली ने कॉल क्रांफ्रेंस पर लिया और इसके बाद सुनील राठी ने छात्र नेता रविकांत मलिक के भाई को धमकाया। Gangster Sunil Rathi threat call from Haridwar jail over phone

———————————————————
क्या है पूरा मामला
सिडकुल के नवोदय नगर में छात्र नेता रविकांत मलिक ने एक प्लाट खरीदा था। रविकांत का आरोप था कि उसे कुख्यात सुनील राठी के लोग परेशान कर रहे हैं और उसके भाई अमरकांत को सुनील राठी ने पचास लाख रुपए देने के लिए कहा है। पुलिस ने इस मामले में राठी के गुर्गे सुशील गुज्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मिरगपुर थाना देवबंद, सहारानपुर को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुशील गुज्जर राठी के लिए काम करता है और 24 फरवरी को सुशील पर राठी की पत्नी दीपाली का फोन आया और उसने पीडित अमरकांत के पास जाकर दीपाली से फोन पर बात कराने की बात कही। इसी कॉल पर सुनील राठी पहले से कॉन्फ्रेस काल में था।

दिपाली के कहने पर अमरकान्त की बात सुनील राठी से कराई और सुनील राठी ने अमरकान्त को धमकी देते हुए कहा कि 01 करोड़ ले या ढाई करोड दे दे और इस पूरे मामले को निपटाने के लिये बदमाश सुशील गुज्जर ने 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। Gangster Sunil Rathi threat call from jail

images 2

—————————————
जेल प्रशासन की खुली पोल
वहीं जेल प्रशासन अभी तक जेल में फोन के प्रयोग के दावे से इनकार कर रहा था लेकिन पुलिस की पूछताछ में राठी की क्रांफ्रेंस कॉल का खुलासा जेल प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है। कुख्यात सुनील राठी को ​कुछ समय पहले ही तिहाड जेल से हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया था और अब सुनील राठी हरिद्वार जेल से ही रंगदारी का धंधा चला रहा है।

वहीं हरिद्वार पुलिस अब नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई है। सीओ सिडकुल बीएस चौहान ने बताया कि राठी की रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। जेल में फोन के मामले की जांच की जा रही है। Gangster Sunil Rathi threat call from jail

Gangster Sunil Rathi in Haridwar Jail use phone to make threat cal
Gangster Sunil Rathi in Haridwar Jail use phone to make threat cal
Share News