हरिद्वार: नवरात्रि पर हुड़दंग करने वालों पर ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई*

IMG 20250922 WA0049
शेयर करें !

*हरिद्वार: नवरात्रि पर हुड़दंग करने वालों पर ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई*

अतीक साबरी:- हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस ने नवरात्रि के त्यौहार पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 21 व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहल्ला कड़च, रेलवे रोड, नहर पटरी आदि क्षेत्रों में छापेमारी की और इन व्यक्तियों को पकड़ा।पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की और सभी व्यक्तियों ने भविष्य में ऐसा न करने की बात कही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि त्यौहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।पुलिस टीम में उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल संदीप, नवीन क्षेत्री, ताजवर, अमित गौड़, राजेश बिष्ट और महिला कांस्टेबल रीता और हेमलता शामिल थीं।