विकास कुमार/अतीक साबरी/फरमान खान।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई जिसमें सभी 70 सीटों पर दावेदारों के पैनल तैयार किए गए। हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों पर भी प्रमुखता के आधार पर नामों की सूची तैयार कर ली गई है। कौन सी सीट पर कौन से नामों को प्रमुखता दी गई है। हमने अपने सूत्रों से ये जानकारी हासिल की है।
———————————
हरिद्वार शहर सीट
यहां से पहला नाम सतपाल ब्रह्मचारी, दूसरा आलोक शर्मा और तीसरे पर अशोक शर्मा/अनीता शर्मा का नाम है।
——————
हरिद्वार ग्रामीण सीट
अनुपमा रावत, हनीफ अंसारी, गुरजीत सिंह और अरुण चौहान के नाम हैं।
—————
लक्सर सीट
साहब सिंह सैनी, हाजी तसलीम, ताहिर हसन, संजय सैनी की प्रमुखता है।
—————
खानपुर सीट
विरेंद्र रावत, सुभाष वर्मा, सुभाष चौधरी, जितेंद्र पंवार के नाम रखे गए हैं।
————————————
झबरेड़ा सीट
राजपाल, जाती राम, सुशील पेंगवाल तीन नाम फाइलन किए गए हैं।
—————————————
रूडकी सीट
सचिन गुप्ता, मनोहर लाल शर्मा, यशपाल राणा, हंसराज सचदेवा के नाम शामिल किए गए हैं।
———————
ज्वालापुर सीट
एसपी सिंह इंजीनियर, रोशन लाल, रवि बहादुर, भूप सिंह, नत्थू सिंह के नाम वरीयता क्रम के अनुसार हैं।
————————————
रानीपुर विधानसभा
तेलू राम, राजबीर सिंह, संजय पालीवाल और महेश प्रताप राणा, यूथ कोटे से वरुण बालियान के नामों पर विचार किया गया है।
———————————
वहीं दूसरी ओर मंगलौर, भगवानपुर और कलियर सीटों पर काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश और फुरकान अहमद के नामों पर मुहर लगा दी गई है। इसके साथ ही इन सीटों पर नाम फाइनल कर दिए गए हैं।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

Ravi Bhadur
हरिद्वार ग्रामीण सीट से अरूण चौहान एक ठोस और जीत के विश्वासपात्र सिद्ध होगे, प्रबल दावेदार होगे। आकडो के अनुसार हरिद्वार ग्रामीण सीट चौहानो का गढ है यहा करीब करीब 15 से 20000 चौहान है इस कारण इस सीट से चौहानो का खास प्रभाव है और इन की वोट अरूण चौहान जी के लिए लिए है, यह इस क्षेत्र के प्रिय नेता है सबसे मजबूत दावेदार यही है दूसरा मैदानी ही इस सीट पर जीत सकता है पिछला बार का चुनाव हरीश रावत जी को स्मरण करना चाहिए इसलिए अनुपमा रावत पर रिश्क कतयी ना ले। जय हिन्द जय कांग्रेस
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से चौहान ही जीत सकता हैं क्योंकि जो स्वामी से 15 हजार हिन्दू वोट छीन लेगा वही जीतेगा , ओर वहा 20000 हजार चौहान हैं
इसलिए अरूण चौहान को टिकट देना चाहिए
अरुण चौहान जी की जीत पक्की होगी
Arun chauhan jindabad
हम सबके चहते , सभी के दुख सुख में साथ रहने वाले , कंधों से कंधा मिला कर चलने वाला अरुण चौहान जी ही एक ऐसा व्यक्ति है जो हरिद्वार ग्रामीण से सीट निकाल सकते है अरुण चौहान जिन्दाबाद , हरीश रावत जिंदाबाद , कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
जितेंगे भाई जीतेंगे अरूण चौहान जितेंगे
बहूत हुई महँगाई की मार अबकी बार कांग्रेस सरकार
-अरुण चौहान जिंदाबाद
अरुण चौहान जी को समर्थन करें
अरूण चौहान जी को मै हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से समर्थन करता हु ।
Haridwar grameen seat se Arun Chauhan g hi jeet sakte hai 🙏🏻
Arun chauhan ji ko hamari aur se full support..🙏🙏🙏
Arun chauhan ji ko hamri taraf se full support 🙏🙏🙏
Arun chauhan ji ko hamari taraf se full support 🙏🙏🙏..
Roorkee for Yashpal rana
Khanpur for Subhash Chudhary
Jhabrda for Rajendar badi
हम अरुण चौहान जी की हरिद्वार ग्रामीण सीट से भरी मतो से जीत निश्चित है। हम आपके साथ है
हरिद्वार ग्रामीण सीट से अरुण चौहान ही जीत सकते है।