चाइनीज मांझे की चपेट में आने से धीरवाली ज्वालापुर में एक बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई। युवक की पहचान नरेश निवाली बिजनौर गाजियाबाद के तौर पर हुई है।
नरेश यहां धीरवाली में किराए के मकान पर रहता था। और किसी काम से बाजार जा रहा था तभी वह चीनी मांझे की चपेट में आ गया। लहुलुहान हालत में नरेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखेते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरी और ऊंची सड़क पर एक बाइक सवार का चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से कट गया। सड़क पर यहां भी खून बिखर गया उसे आनन फानन में हायर सेंटर रेफर किया गया।
चाइनीस मांझे की चपेट में आने से कई घटनाएं सामने आई है। हालांकि प्रशासन यह दावा कर रहा था कि चाइनीज़ मांझा बाजार में नहीं है। लेकिन पिछले दो दिनों में चाइनीज़ मांझे कि जिस तेज़ी से बिक्री हुई है और बसंत पंचमी पर चाइनीस मांझा से पतंग उड़ाई जा रही है। उस हिसाब से चाइनीज़ मांझा विक्रेता और पतंग बेचने वाले पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहे।