बुग्गावाला: चरस की तस्करी करने जा रहे युवक को दबोचा,मुकदमा दर्ज

अतीक साबरी:
बुग्गगवाला पुलिस ने राय घाटी पुल के पास से एक युवक को चरस के साथ पकड़ा है, पकड़े गए युवक चरस की तस्करी करने के लिए देहरादून जा रहा था, पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुग्गगवाला थानाध्यक्ष पीढ़ी भट्ट शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ राय घटी पुल के पास गस्त कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, पुलिस ने युवक का कुछ दूरी पीछाकर पकड़ लिया, पकड़े गए युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो इसके पास से अवैध चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ, पुलिस युवक को थाने ले आई, जहाँ पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू निवासी बड़ी लाम थानां भगवानपुर बताया है, एसओ पीढ़ी भट्ट ने बताया की पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से चरस के कारोबार को कर रहा है, शुक्रवार को भी वह देहरादून में चरस की तस्करी करने के लिए जा रहा था, इसके पास से 256 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है, जिसकी बाजारी कीमत लाखो रुपये है, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम।
थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट, उपनिरिक्षक मनोज नोटियाल प्रभारी चौकी अमानतगढ, कांस्टेबल विनोद कुण्डलियाज़ राजदीप शामिल रहे।

Share News
error: Content is protected !!