करण खुराना/विकास कुमार।
कांग्रेस ने पहली सूची के लिए 56 सीटें फाइनल कर ली है। सीईसी ने भी इन सीटों पर एक—एक नामों पर मुहर लगा दी है। वहीं अभी भी 14 सीटों पर कशमकश जारी है। इन 14 सीटों में से हरिद्वार की पांच सीटें भी शामिल हैं। इनमें हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर, रुडकी, रानीपुर और ज्वालापुर सीट शमिल हैं।
वहीं सीईसी ने जिन 56 सीटों पर नाम फाइनल किए हैं उन पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी मुहर लग गई है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही 56 सीटों की लिस्ट जारी हो सकती है। बाकी 14 नामों पर कल तक फैसला लिया जाएगा।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Ji
Good
Good news
सलेमपुर
रानिपुर