Harak Singh rawat mafinama went viral on social media

सूची से पहले आ गया हरक सिंह रावत का माफीनामा, कांग्रेसी नेत्री बोली आखिरी पैरा पढ़ लो

करण खुराना/विकास कुमार।


कांग्रेस की सूची आने से पहले सोशल मीडिया पर ​पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का माफीनामा वायरल हो गया। कांग्रेस नेत्री गरिमा मेहरा ने फेसबुक पेज पर हरक सिंह रावत का माफीनामा शेयर करते हुए लिखा किया इस माफीनामे का आखिरी पैरा बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं दूसरी ओर हरक सिंह रावत के माफीनामे से साफ हो गया है कि हरक ​सिंह रावत के सामने कोई विकल्प बचा नहीं था और कांग्रेस में आने के लिए उनसे लिखित माफीनामा भी लिखवाया गया।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!