Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर एक बार फिर गरज गया। रुडकी क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को नोटिस देने के बाद भी प्रोपर्टी कारोबारी कॉलोनी को विकसित करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर प्राधिकरण ने कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। इससे पहले दर्जनों अवैध कॉलोनियों को सील कर उन पर बुल्डोजर चलाया गया है। इससे प्रोपर्टी कारोबारियों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। वहीं यहां प्लॉट खरीदने वालों के भी पैसे फंस गए।
इन कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
शेरपुर, रूडकी में अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि क्षेत्रफल, गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे रूडकी में कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि क्षेत्रफल और गुलमोहर के पीछे मलकपुर लतीफपुर, रूडकी में शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिनको चेतावनी दी गई थी। लेकिन बावजूद इसके लेआउट पास नहीं कराया गया। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। Property in Haridwar

क्या होती है अवैध कॉलोनी
अवैध कॉलोनी वो होती जो नियमानुसार प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराती है। इन कॉलोनियों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है और यहां अच्छी सडकें नहीं होती है। सस्ते के चक्कर में प्रोपर्टी कारोबारी यहां प्लॉट बेचना शुरु कर देते हैं। खरीदने वाले फंस जाते हैं। क्योंकि इन कॉलोनियों में नक्शा पास नहीं होता है। सस्ते के चक्कर में बाद में उपभोक्ता को ज्यादा पैसा भरना पड़ जाता है।
Property in Haridwar
- BHEL Haridwar News बीएचईएल कर्मचारी चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, ज्वालापुर के कबाड़ियों के निशाने पर बीएचईएल
- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुल्डोजर, निवेशकों के करोड़ों फंसे, नेताजी की कॉलोनी भी लपेटे में, क्या होती है अवैध कॉलोनी
- Property in Haridwar हरिद्वार की दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे, हड़कंप
- Haridwar Corridor हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट होने से पहले श्यामपुर में जमीन खरीदने के लिए मारामारी, इस इलाके में अभी भी सस्ती प्रोपर्टी, कई नेताओं ने लगाया पैसा
- Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम