Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर एक बार फिर गरज गया। रुडकी क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को नोटिस देने के बाद भी प्रोपर्टी कारोबारी कॉलोनी को विकसित करने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर प्राधिकरण ने कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। इससे पहले दर्जनों अवैध कॉलोनियों को सील कर उन पर बुल्डोजर चलाया गया है। इससे प्रोपर्टी कारोबारियों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। वहीं यहां प्लॉट खरीदने वालों के भी पैसे फंस गए।
इन कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
शेरपुर, रूडकी में अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि क्षेत्रफल, गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे रूडकी में कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि क्षेत्रफल और गुलमोहर के पीछे मलकपुर लतीफपुर, रूडकी में शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिनको चेतावनी दी गई थी। लेकिन बावजूद इसके लेआउट पास नहीं कराया गया। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। Property in Haridwar

क्या होती है अवैध कॉलोनी
अवैध कॉलोनी वो होती जो नियमानुसार प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराती है। इन कॉलोनियों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है और यहां अच्छी सडकें नहीं होती है। सस्ते के चक्कर में प्रोपर्टी कारोबारी यहां प्लॉट बेचना शुरु कर देते हैं। खरीदने वाले फंस जाते हैं। क्योंकि इन कॉलोनियों में नक्शा पास नहीं होता है। सस्ते के चक्कर में बाद में उपभोक्ता को ज्यादा पैसा भरना पड़ जाता है।
Property in Haridwar
- रुड़की में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन*

- Property in Haridwar जगजीतपुर जाएगा हरिद्वार बस अड्डा, रिंग रोड से जुड़ेगा, क्या—क्या होगा, लक्सर मार्ग पर प्रोपर्टी में जबरदस्त उछाल, मची होड़

- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर

- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त

- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप




