IMG 20250308 152604

हैवानियत : अप्राकृतिक यौन संबंध की अफवाह से आहत युवक ने दोस्त की बेरहमी से की हत्या

शेयर करें !

Ateeq sabri:-

पिरान कलियर।बुग्गावाला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा किया है और हत्यारोपी को जंगल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने युवक के प्राईवेट पार्टस में गन्ने का डंडा घुसाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी के पास से गन्ने का डंडा भी बरामद किया है।साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक हरिपुर टोंगिया निवासी एक युवक द्वारा नामजद तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया गया था कि उसके भाई शीशू कुमार पुत्र जयपाल निवासी हरिपुर टोंगिया के साथ गांव के प्रमोद पुत्र किशन ने पहले मारपीट की और बाद में उसके प्राईवेट पार्टस में गन्ने का डंडा घुसाकर उसकी हत्या कर दी।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने हेतु सरकारी अस्पताल भेजा और पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार और सीओ बुग्गावाला के कुशल पर्यवेक्षण में आरोपी की धरपकड़ करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।इसके चलते गत रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बन्दरजूड़ के जंगल में छिपा हुआ है और वहां से किसी अन्य ठिकाने पर भागने का प्रयास कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में कांबिंग की और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त गन्ने का डंडा भी बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक शीशू उसके गांव का ही निवासी था और वह उससे लगभग उम्र में दस वर्ष बड़ा था।शीशू द्वारा कई बार उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया,जब वह अप्राकृतिक संबंध बनाने में असफल रहा तो उसने उसके नपुंसक होने की अफवाह गांव में फैला दी थी और वह उसकी मर्दानगी पर भी छींटाकशी करने लगा तो उसने कई बार उसे समझाया,लेकिन वह नहीं माना और क्षेत्रवासियों के सामने उसके बारे में तरह-तरह की बात फैलाने लगा,यहा तक की इस बात को लेकर उसके साथ एक बार उसका झगड़ा भी हुआ था और लाख समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो दो दिन पूर्व शीशू जंगल में गया था,वह भी उसे अलग जंगल में जा पहुंचा और मौका देखकर उसने उसके पीछे वाले प्राईवेट पार्टस में गन्ने का डंडा घुसा दिया,जिससे उसकी मौत हो गई थी।साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह महर, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट,अपर उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह,हेड़ कांस्टेबल गोपाल कुमार, कांस्टेबल विक्रम आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *