Haridwar Seat उत्तराखण्ड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के विरेंद्र रावत भाजपा की शुरुआती बढ़त को कम करने में अभी तक नाकाम साबित हो रहे हैं। भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत की बढत करीब पैसठ हजार हो गई है। वहीं दूसरी ओर बसपा के मौलाना जमील अहमद को अब तक करीब 22 हजार वोट ही मिल पाए हैं। वहीं निर्दलीय उमेश कुमार की केतली में भी उबाल नहीं आ पाया है।
नोटा ने दस प्रत्याशियों को पटखनी दी
हरिद्वार लोकसभा सीट पर दस प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें अब तक नोटा से भी कम वोट मिले हैं। नोटा को अब तक तीन हजार से अधिक वोट मिल चुके हैं। लेकिन उत्तराखण्ड क्रांति दल सहित कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो नोटा से काफी पीछे चल रहे हैं।
कहां गया बसपा का वोट
वहीं सबसे बडा सवाल अब तक के रूझानों में ये निकलकर सामने आ रहे हैं बसपा के मौलाना जमील अहमद का वोट कहां गया। बसपा के प्रत्याशी केा अब तक महज 22 हजार वोट मिले हैं। जबकि बसपा दलित मुस्लिम समीकरण के हिसाब से खुद को फाइट में मान रही थी।
विरेंद्र की सांसें अटकी
वहीं कांग्रेस के विरेंद्र रावत को करीब 40 प्रतिशत वोट अब तक हासिल हो चुका है। जबकि भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को करीब 48 प्रतिशत से अधिक वोट मिला है। इस हिसाब से लीड करीब पैसठ हजार पार कर गई है। वहीं उमेश भी अभी तक पचास हजार का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।