प्रधानमंत्री आवास योजना की जल्द ही किस्त जारी करे नगर पंचायत, सभासद नाजिम त्यागी
अतीक साबरी:-
पीरान कलियर:- नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने बोर्ड की बैठक मे जनहित के कई मुद्दे उठाए जिनका सीधा लाभ नगर की जनता को मिल सके, उन्होंने अध्यक्ष से मांग की, की प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयों की जो किस्तें रुकी है उन्हें तत्काल रिलीज किया जाए!.सभासद नाजिम त्यागी ने बोर्ड बैठक मे नगर पंचायत के सभी मुख्य चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे, सभी मुख्य चौराहो पर फ्रिज व पियाउ की व्यवस्था, जिन दुकानदारों को अतिक्रमण कर नाम पर उजाड़ा गया था वेंडिंग जोन वनाकर उन्हें व्यवस्थित किया जाए छोटी छोटी गलियों मे साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, रहमतपुर रोड पर सलिंग की भूमि पर थाना बनाये जाने के स्थान पर नगर पंचायत भवन, सामुदायिक भवन व बारात घर का निर्माण कर इसके आसपास मे दुकानों का निर्माण कराया जाए जिससे लोगो को रोजगार के साधन मिल सके अध्यक्ष ने उनकी मांगो पर विचार करने का आश्वासन सभासद नाजिम त्यागी को दिया है!