खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच जारी विवाद में नया मोड आया है। सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप और टिप्पणियों के बीच कांग्रेस से जुड़ी नेत्री सोनिया आनंद रावत ने अपने फेसबुक पेज के जरिए उमेश कुमार पर सीधा हमला बोला है। उनका आरोप है कि उमेश कुमार ने उत्तराखण्ड की महिलाओं पर गलत शब्दों का प्रयोग किया है। वहीं उन्होंने लाइव आकर भी उमेश कुमार पर सीधा हमला किया है। वहीं 31 जनवरी को उमेश कुमार ने भी लक्सर में होने वाली सर्वसमाज की बैठक को स्थगित कर दिया है।
उमेश कुमार का माफी वाला वीडियो सामने आया
सोशल मीडिया पर उमेश कुमार का भी एक वीडियो सामने आ रहा है। इसमें वो बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी मां पर गलत टिप्प्णी की गई और उन्होंने अपनी मां के सम्मान में जवाब दिया है और प्रतिक्रिया दी। कुछ लोग इसको गलत तरीके से देख रहे है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का अपमान कभी नहीं किया और अगर किसी को लगता है कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं लेकिन क्या प्रणव सिंह से भी वो लोग कहेंगे कि उनकी मां से माफी मांगेगे।