stone crusher siege in haridwar over illegal mining

नींद से जागा प्रशासन, मंत्री के इलाके में चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई, डेढ करोड का जुर्माना


विकास कुमार।
गंगा नदी में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन नींद से जाग गया है। अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तीन स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया है। वहीं दूसरी ओर तीनों ने पचास—पचास लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बिशनपुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 03 के्शर शिवशक्ति, गोमुख, एवम स्टोन को अवैध खनन/ भंडारण करने एवम अनिमियता पाए जाने पर अग्रिम आदेशो तक सीज कर दिया गया है। साथ ही विशनपुर कुंडी के पंजाब स्क्रीनिंग प्लांट को भी अग्रिम आदेशो तक सीज जर दिया गया है, उक्त क्रेशरों पर लगभग 50 लाख तक जुर्माने की अर्थ दंड बसूली की संस्तुति भी की गई। इसके साथ ही जनपद के तहसील भगवान पुर में अवैध खनन में लिप्त कुबेर कुटिया एवम लक्ष्मी स्टोन करेस्रो में अवैध खनन के संदर्भ में लगभग 50 लाख रुपये के जुर्माने की कार्यवाही कर जिलाधिकारी महोदय को आख्या प्रेषित की गई। लक्सर तहसील के हाइवे कर्सर में भी प्रसासन द्वारा कार्यवाही कर अर्थदंड आरोपित किया ।

——हरिद्वार के मेला अस्पताल में एमआरआई की व्यवस्था शुरु, मंत्री धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण

Share News