Haridwar Viral Video देहरादून से दबोचे गए प्रणव सिंह, हरिद्वार पुलिस के हवाले किये गए, भाजपा से भी हो सकते हैं बाहर

शेयर करें !

Haridwar Viral Video हरिद्वार में खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर समर्थकों के साथ हमला करने और गोलीबारी करने के आरोप में देहरादून पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता प्रणव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

उनको हरिद्वार पुलिस के हवाले कर दिया गया है अब पुलिस यहां आगे की कानूनी कार्रवाई को अमली जामा पहनाएगी। गौरतलब है कि उमेश कुमार ने खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह की पत्नी रानी देवयानी को हराकर जीत हासिल की थी जिसके बाद से दोनों में तनातनी चल रही है।

2 दिन से लगातार फेसबुक पर जंग के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने थे। रविवार को प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के दफ्तर पर पहुंच गए और वहां कहासुनी के बाद गोलाबारी शुरू कर दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अब पुलिस में इस मामले में एक्शन लिया है वही दूसरी और भाजपा भी प्रणव सिंह को पार्टी से बाहर करने के मूड में है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने वाले लोगों को पार्टी में कोई जगह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *