अतीक साबरी :
सोलानी पार्क के पास गंग नहर में नहाते समय 5 बच्चे बह गए। जिसमें से तीन को बचा लिया गया। जबकि एक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि रुपेश निवासी छपुर, सागर निवासी सिकंदरपुर,तथा अजय निवासी, चोली, राहुल और बादल निवासी ख़ूबबनपुर सोमवार को रुड़की गंग नहर में नहाने के लिए सोलानी पार्क आए थे। दोपहर के समय सभी युवक गंग में नहा कर रहे। इसी दौरान अचानक युवक डूबने लगे। कुछ ही दूरी पर स्थित जल पुलिस के गोताखोर ने बचाने के लिए छलांग लगा दी ।
जल पुलिस के गोताखोरों ने चार युवकों को बाहर निकाल लिया बाहर निकाल दिया जिसमें रूपेश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अजय, राहुल, बादल को अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है अभी सागर का पता नहीं चल पाया है । जल पुलिस के गोताखोर सागर की रही है।