कलियर चुनाव:- नाजिम त्यागी को मिल रहा सभी वर्गो का साथ, अन्य प्रतियाशियों पर पड़ रहे भारी..

IMG 20250111 WA0026
शेयर करें !

अतीक साबरी पिरान कलियर । निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम त्यागी की पत्नी नगमा को सभी समाज का समर्थन मिल रहा है। वह डोर टू डोर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं।पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगमा के लिए नाज़िम त्यागी ने बेडपुर ,मुक़र्रबपुर, नई बस्ती ,अब्दाल शाह बस्ती समेत सभी वार्डो में घर घर जाकर डोर टू डोर अपनी पत्नी के लिए जनता से समर्थन मांगा इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ जुटी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है और उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा रहे।वह जनता के बीच रहने वाले हैं।