कलियर चुनाव:-वार्ड नौ मे कप प्लेट सब पर पढ़ रही भारी, लोगो की जुबान पर छाई कप प्लेटअतीक साबरी/एस अली पिरान कलियर।निकाय चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, वैसे वैसे वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी जावेद की माता महरुबा की लहर और तेजी से बढ़ती जा रही है।पिरान कलियर नगर पंचायत वार्ड 9 से निर्दलीय प्रत्याशी महरुबा के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे उनके पुत्र जावेद उनके पक्ष में माहौल बनाते हुए दिखाई दे रहे है।वार्ड की जनता उनका चेहरा देकर उन्हें अपना समर्थन दे रही हैं ओर भारी मतों से जिताने का भरोसा दिला रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी महरुबा को सभी वर्गो का सहयोग और समर्थन मिल रहा है। वह विरोधियों पर पर तीखा हमला बोल रहे हैं।जिससे विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है।निर्दलीय प्रत्याशी पुत्र जावेद ने बताया कि उन्हें सभी का समर्थन मिल रहा है और वह जनता से किए वादों पूरा करेंगे।
