Property in Haridwar
Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने एक्कड कला में दो अवैध कॉलोनियों को सील करते हुए दोनों पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई कर दी। दोनों को पूर्व में भी सील किया गया था। वहीं दूसरी ओर दोबारा काम शुरु करने पर प्राधिरण ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी कहा है।
कहां है दोनों कॉलोनी Property in Haridwar
प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत विकास कार्य करने के विरूद्ध प्राधिकरण के अधिनियम के अधीन सील किया गया था परंतु अनाधिकृत निर्माणकर्ता ने सील तोड़कर पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया था जिसको प्राधिकरण टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है यह अवैध निर्माण इक्कड कला में सील किया गया है।
सील के अतिरिक्त इक्कड़ कला में मौजजम अली द्वारा 10 से 12 बीघा अवैध कॉलोनी में तथा एक अन्य कॉलोनी जिसको मुबारक अली द्वारा अवैध विकसित किया जा रहा था में मार्ग को आवाजाही के लिए जे0सी 0वी0 की सहायता अवरुद्ध किया गया है। अवैध निर्माणकर्ताओ को सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध कॉलोनियो में विकास कार्य करने दशा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
Average Rating