Haridwar News
चंद्रशेखर जोशी।
प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचे प्रेमी की कुटाई हो गई। हालांकि प्रेमिका ने प्रेमी को आहट होने पर कूलर में छिपा दिया। Haridwar News लेकिन घरवालों ने कूलर के अंदर से प्रेमी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद प्रेमी की कुटाई की गई। हालांकि प्रेमी परिवार का जानकार होने के कारण उसे छोड दिया गया। वहीं अब दोनों की शादी की बात की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रुडकी क्षेत्र का है मामला
बताया जा रहा है कि रुडकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के कहने पर प्रेमी रिस्क लेते हुए उसके घर पहुंच गया। रात में प्रेमी किसी तरह प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया, लेकिन कुत्तों के भौंकने के कारण घर के लोग जाग गए और उन्होंने चोर घर में तलाशी शुरु कर दी। Haridwar News
वहीं अहाते में रखे कूलर में छिपा एक युवक मिला, जिसकी पहले कुटाई की गई। लेकिन बाद में पता चला कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। विवाद होने पर उसे जाने दिया गया। वहीं सुबह होते ही दोनों की शादी की जाने की बात की जा रही है। हालांकि प्रेमी बेरोजगार होने के कारण लडकी वाले भी रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अक्सर इसी तरह मिलने आया करता था।

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण

- Rajaji Tiger Reserve तेज स्पीड ट्रेन ने हाथी के बच्चे को रौंदा, हाथियों ने ट्रेन रोकी, ट्रेन के पायलट पर मुकदमा दर्ज

- Haridwar Road Accident शमसान घाट से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

- हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, रिटायर्ड वायुसैनिक की गोली मारकर हत्या, शादी में जा रहे थे पिता पुत्र, जिसे लिफ्ट दी उसने ही मारी गोली

- Uttarakhand Viral News चमोली में नवजात बच्चे का सिर मिला, धड़ गायब, पुलिस ने जांच शुरु की




