Haridwar News
रतमणी डोभाल। Haridwar News
क्या कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। ये वो सवाल है जो इन दिनों हरिद्वार में बहुत चर्चा का कारण बन रहा है। सियासी बैठकों से लेकर खासोआम की दावतों में ये चर्चा जोर पकड़ रही है। लेकिन इससे बडा सवाल ये है कि आखिर प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से आने की चर्चा क्यों हो रही है। वहीं सियासी कयासबाजियों के बीच कई नेताओं की धड़कनें बढ रही हैं।
क्या है इन दावों की सच्चाई Haridwar News
वरिष्ठ पत्रकार रतनमणी डोभाल ने बताया कि प्रियंका गांधी के हरिद्वार से चुनाव लडने की बात कई लोगों के मुंह से सुनी है। लेकिन ये सिर्फ सुनी सुनाई बात है और राजनीति में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ा था। लेकिन फिलहाल इस चर्चा में कोई दम नहीं दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं और अगर वो चुनाव लडती हैं तो वो ऐसे क्षेत्र को चुनेंगी जहां से आस—पास की सीटों को प्रभावित किया जा सके। कम से कम हरिद्वार उनमें से नहीं है। हालांकि ये भी सच है कि हरिद्वार से वो चुनाव लडती हैं तो मुकाबला अच्छा देखने केा मिलेगा और हो सकता है कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में भी हो जाए। क्योंकि हरिद्वार में दलित और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं।

शुक्रवार को दो बजे हरीश रावत की प्रेस
वहीं शुक्रवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत प्रेस वार्ता करेंगे। प्रेस क्लब में वो प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं। हालांकि उनके मुद्दे क्या होंगे। लेकिन वो लोसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और पर्वतीय व्यंजनों की दावत—ए—आम कर रहे हैं। हरीश रावत इस बार भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं। वहीं हरक सिंह रावत भी तैयारियों में जुटे हैं। अब देखना है कि पार्टी किसको टिकट देती है या फिर कोई नया चेहरा कांग्रेस का प्रत्याशी बनेगा।
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश