Murder in Dehradun Army officer Arrest in Bar Dancer murder case
शादी करने की जिद कर रही थी बार डांसर
बार में मिली थी श्रेया, देहरादून में हत्या, पत्नी को था शक
रतनमणी डोभाल। Murder in Dehradun
देहरादून में रायपुर रोड पर मिली लडकी की हत्या का राज खोलते हुए पुलिस ने आर्मी के लेफिटनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। लडकी मूलरूप से नेपाल की रहने वाली थी और सिलिगुडी में बार डांसर में काम करती थी जहां तैनाती के दौरान कर्नल से उसके अवैध संबंध बन गए थे। देहरादून पोस्टिंग होने के बाद बार डांयर श्रेया को भी वो देहरादून ले आया था। लेकिन श्रेया लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। कर्नल चूंकि पहले से शादीशुदा था लिहाजा उसने श्रेया को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई। हत्या कैसी की, और उससे पहले क्या—क्या हुआ ये नीचे पढें Murder in Dehradun
कर्नल ने पहले शराब पिलाई और फिर हत्या कर दी
लेफिटनेंट कर्नल रामेन्दू उपाध्याय पुत्र श्री वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून ने अपने कबूलनामे में बताया कि सिलिगुडी में श्रेया के साथ पति—पत्नी के तौर पर रहता था और उसका खर्चा उठाता था। देहरादून पोस्टिंग के बाद वो उसे देहरादून ले आया, यहां पहले होटल में रखा लेकिन बाद में क्लेमनटाउन में किराए पर फ्लैट दिला दिया। इस बीच श्रेया कर्नल से बुरा बर्ताव करने लगी और उस पर शादी का दबाव बनाने लगी। लेकिन कर्नल के लिए ये संभव नहीं था। लिहाजा नौ सितम्बर को बीयर पीने श्रेया को कर्नल राजपुर रोड के एक क्लब में ले गया। जहां श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई गई। इसके बाद कार डोईवाला से होते हुए वो थानोवाला मार्ग पर पहुंचे।

शराब के नशे में सेक्स का दबाव बनाने लगी
इसी बीच श्रेया को नशा ज्यादा हो गया और वो शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगी। श्रेया ने अपने कपडे उतार दिए। इसी बीच मौका पाकर कर्नल ने हथौडे से उसके सिर पर कई वार किए। हथौडा कर्नल पहले से ही कार में लेकर आया था। उसकी हत्या के बाद शव को फेंक दिया और टायलेट क्लीनर उसके मुंह पर डाल दिया। श्रेया के कपडों आदि को उसने अपने कार में छुपा दिया। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे उसकी गाडी का पता लगा लिया और उसे ढूंढ लिया।

- Haridwar Viral News शादी का झांसा देकर सिपाही पर डेढ़ साल तक यौन शोषण करने का आरोप, इंस्टा पर हुई थी मुलाकात
- दीपक रावत हत्याकांड: एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या, हरिद्वार में कहां पढ़ते थे
- Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो
- Haridwar News चंडी पुल की एप्रोच रोड धंसी, चंडी मंदिर पैदल मार्ग भी बंद, नगर में जलभराव के चलते पूर्व मंत्रियों पर बरसे लोग, क्या—क्या नहीं कहा
- किशोरी से गैंगरेप का आरोप, पकड़े जाने के डर से लड़की को छत से नीचे फेंका, ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस जांच में जुटी
