गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति
रतनमणी डोभाल। गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति
रविवार के दिन भी आफिस जाने का बहाना लेकर घर से निकला पति पार्क में गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उडाता हुए रंगे हाथों पकडा गया। पत्नी अपनी पडोसन के साथ वजन कम करने के लिए घूमने पार्क पहुंची थी जहां उसे पति पेड के नीचे बैठा हुआ दिखा। पहले तो पत्नी को यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में पत्नी ने अपने फोन से फोन किया और पति ने फोन उठाकर कहा कि वो अभी आफिस में है और बाद में बात करेगा।
इस पर पत्नी ने फोन काटा और चप्पल लेकर पति के सामने पहुंच गई। पत्नी को देखकर पति सकपका गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन तब तक पत्नी पति को कब्जे में ले चुकी थी और बाल पकडकर चप्पलों से पीटना शुरु कर दिया। वहीं पत्नी की पडोसन ने पति की गर्लफ्रेंड को पकड लिया। किसी तरह हाथ जोडकर प्रेमिका वहां से निकल गई, लेकिन पति को पत्नी ने नहीं छोडा और जमकर पिटाई कर दी। गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति
इतना ही नहीं पति की शर्ट भी फाड दी। ये देखकर लोग भी जमा हो गए। किसी तरह पत्नी से पति को छुडाया गया और पति वहां से भाग गया। उधर, मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला भेल के स्वर्ण जयंती पार्क क्षेत्र का बताया जा रहा है। जोडा सुभाष नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति

- Haridwar Viral News पत्नी के लिए साड़ी खरीद कर लाया, दोस्त के साथ देखा तो हथौड़े से पीट पीट कर मार डाला, मृत दोस्त से करता रहा बातें
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम, अब्दुल कादिर और नवीन चंद्र जोशी बने टॉपर
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो