मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली भाजयुमो ने रैली

मेरी माटी मेरा देश अभियान

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत 15अगस्त 2023 को बालावाला मड़ल,अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा आशीष कण्डारी और अन्य सदस्यों ने तिंरगा यात्रा निकाली। जिसमे नवादा चौक से यात्रा प्रारंभ होते हुये माजरीमाफी ओर इन्द्रपुर चौक निकट शहीद सन्दीप पार्क पर समाप्त हुयी। फिर शहीद सन्दीप पार्क की साफ-सफाई और शहीद सन्दीप रावत जी प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर आशीष कंडारी ने कहा कि भारत लगातार विश्व में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जल्द ही भारत विश्व की बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उतरेगा और दुनिया मैं अपना नाम करेगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व में डंका बजा है और देश में खुशहाली आई है इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष अंकित बिजवान, जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन पोखरियाल जी,कुणाल मौर्य जी,श्रीमती गौरी रौतेला जी, श्रीमती रेखा बिंजोला जी, कुणाल मौर्य जी,आशीष राणा जी,शिवम भण्डारी जी, कैलाश जी, चिराल जी, व भाजयुमो पदाधिकारी के साथ साथ अन्य साथी उपस्थित रहे।

IMG 20230816 224852 copy 1280x719
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *