Property in Haridwar
ब्यूरो।
हरिद्वार में जहां एक ओर जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अभी भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां जमीनें या प्लाट दूसरी जगहों के मुकाबले कम रेट पर मिल रही है। रुडकी, हरिद्वार लक्सर, ऋषिकेश और देहरादून में कहीं भी जमीन, प्लॉट, दुकान और रीसेल के लिए आप नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर खबर के नीचे है। Property in Haridwar
रुडकी रोड पर कहां हैं जमीन
हरिद्वार—रुडकी रोड पर 26 बीघा जमीन उपलब्ध है। ये जमीन क्रिस्टल वलर्ड पार्क और कोर कॉलेज के बीच में हैं। जमीन टू साइड ओपन है और किसी तरह के विवाद से मुक्त है। खरीदने के इच्छुक हैं तो रेट के संबंध में नीचे दिए गए नंबर पर बात की जा सकती है।
हरिलोक, राज लोक कॉलोनी और सुभाष नगर में प्लाट उपलब्ध
वहीं यदि आप एक अच्छी कॉलोनी में आवासीय प्लाट लेना चाहते हैं तो हरिलोक में 1500 फीट का प्लाट उपलब्ध है। इसी तरह राज लोक कॉलोनी में 1250 फीट का प्लाट है। जो आकर्षक दाम पर मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर सुभाष नगर कॉलोनी ज्वालापुर में भी 1150 फीट का प्लाट बिक रहा है। इसके लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल किया जा सकता है। Property in Haridwar
इस नंबर पर कॉल कर रेट और अन्य जानकारी पूछें
यदि आप जमीन खरीदने के इच्छुक हैं तो 9719122322 पर कॉल कर सकते हैं। गंगा प्रोपर्टीज आपको अच्छी, दोष मुक्त और किफायती डील कराने में मदद करेगी।