डबल मर्डर Double Murder In Uttrakhand
अतीक साबरी।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। बुधवार रात जनपद के रुद्रपुर स्थित ट्रांसिट कैंप थाने में रहने वाले संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । हमलावर रात को उनके घर में घुसा और दोनों पर तेज हमला शुरू कर दिया।
चीख पुकार सुनकर संजय यादव की मां गौरी मंडल भी बाहर आई और हमलावर ने उन पर भी चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस को हत्याकांड के बारे में हम सुराग लगे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि संजय यादव के ही पुराने पड़ोसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।
हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान संजय यादव और आरोपी पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह कहीं और जाकर रहने लगा था। इस बीच पुरानी रंजिश में आरोपी पड़ोसी ने संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी ।
पुलिस आरोपी पड़ोसी की तलाश कर रही है मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और उसकी शादी रुद्रपुर के आजाद नगर में सोनाली से हुई थी तब से वह यहां घर जमाई बनकर रह रहा था संजय यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था ।
- Haridwar Viral News गाजीवाली श्यामपुर में महिला की नृशंस हत्या, शव हाईवे किनारे मिला, पूरी तरह जलाया गया है शव
- आईएएस अंशुल सिंह ने संभाला अल्मोड़ा डीएम का चार्ज, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और खेल गतिविधियों को दी जाएगी प्राथमिकता
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- चोरी हुआ बच्चा कलियर पुलिस ने शकुशल किया बरामद, एक बजे करेंगी प्रेस वार्ता–
- Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ
