मदन कौशिक
रतनमणी डोभाल। उत्तराखण्ड में जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाएं जताई जा रही है। मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो हरिद्वार जनपद से इस बार किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि कौन बनेगा इस पर संशय बाकी है। लेकिन, हरिद्वार में भाजपा के तीन विधायक हैं इनमें पूर्व मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर से आदेश चैहान और रुडकी से प्रदीप बत्रा हैं।
मदन कौशिक चूंकि चुनाव के दौरान अध्यक्ष थे और उन्हें पहले मंत्री पद से हाथ धोना पडा था और बाद में अध्यक्ष पद भी जाता रहा। ऐसे में सवाल ये है कि क्या मंत्रिमंडल विस्तार में मदन कौशिक का नंबर आ सकता है और हां तो हरिद्वार की तजुर्बेकार लोग क्या सोचते हैं। इस बारे में हमने बात की।
दो मंत्री रह चुके, नही चल रहा समय अच्छा
मदन कौशिक पांच बार विधायक रहे चुके हैं और दो बार मंत्री भी बन चुके हैं। उन्होंने भारी मंत्रायल संभाले हैं और लगभग सभी सीएम के साथ काम करने का अनुभव भी उन्हें हैं। फिलहाल पार्टी में उनके लिए अच्छा नहीं चल रहा है। अध्यक्ष रहते हुए भाजपा बहुमत में आई लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया और ना ही अध्यक्ष पद बना रहा। वहीं हरिद्वार के दो पूर्व विधायक संजय गुप्ता और स्वामी यतीश्वरानंद ने मदन कौशिक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगा दिया।

- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- Haridwar Viral News किराएदार निकला होटल कारोबारी के बेटे का हत्यारा, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, ऐसे की हत्या