रतनमणी डोभाल। Haridwar Police Station
पत्नी की तलाश में अपने बच्चे के साथ सहारनपुर से हरिद्वार आए बाप के हाथ से बच्चा ही चोरी हो गया। हालांकि तब तक पत्नी का भी कुछ पता नहीं चल पाया था। बाप की जिस पति—पत्नी ने उसकी पत्नी को तलाशने में मदद की पेशकश की थी वो ही उसका बच्चा चोरी कर ले गए। पुलिस ने बच्चे और उसकी मां को तलाश लिया। लेकिन बच्चा चोरी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। Haridwar Police Station
गरीबी के कारण आए थे हरिद्वार
नगर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि रोहतास पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम चौरा थाना ननौता सहारनपुर अपने डेढ साल के बच्चे विनायक के साथ अपनी पत्नी की तलाश में हरिद्वार आया था। उसकी पत्नी काम की तलाश में हरिद्वार आई थी। यहां उसकी मुलाकात सुनीता पत्नी बहादुर जोशी निवासी ग्राम खनोरा थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल किराएदार जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ और उसके पति बहादुर जोशी के साथ हुई। Haridwar Police Station
दोनों ने रोहताश को मदद का भरोसा दिया। लेकिन भीड का फायदा उठाकर दोनों रोहताश के बच्चे विनायक को चोरी कर ले गए। परेशान रोहतास पुलिस के पास पहुंचा और कोतवाल भावना कैंथोला से मदद मांगी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को तलाश लिया और दोनों पति पतनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने रोहसात की पत्नी को भी तलाश कर उससे मिला दिया।
बच्चे की चाहत में की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि सुनीता और बहादुर के कोई बच्चा नहीं था। विनायक को देखकर दोनों को लालच आ गया और दोनों ने बच्चे को चोरी कर दिया। भावना कैंथोला ने बताया कि दोनेां परिवार गरीब है और बच्चा ना होने के कारण उन्होंने विनायक को चोरी किया था। फिलहाल दोनों का चालान कर दिया गया है।

- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज