रतनमणी डोभाल। Sex Racket in Spa Centers
स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने पेसिफिक Pacific Mall Ghaziabad मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों से 69 लडकियों और 31 लडकों को पकडा है। अधिकतर लडकियां दिल्ली, यूपी, एनसीआर और आस—पास के राज्यों की बताई जा रही है। स्पा की आड में इन लडकियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। तीन घंटे तक चली इस रेड में पुलिस कार्रवाई कर रही है। Sex Racket in Spa Centers
नौ स्पा सेंटरों में मारी गई रेड
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में दिल्ली-यूपी बॉर्डर से सटे पैसेफिक मॉल में बुधवार शाम छापा मारा। यहां 9 स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहा था। ऑन डिमांड लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने 3 घंटे की कार्रवाई में कुल 69 युवतियों और 31 युवकों को पकड़ा है। सभी स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। Sex Racket in Spa Centers
डिमांड पर बुलाई जाती थी विदेशी लडकियां
वहीं पुलिस ने जो रजिस्टर आदि चैक किए हैं उनसे पता चल रहा है कि ग्राहकों की मांग पर विदेशी से लडकियां बुलाई जाती थी। इसकी शिकायत काफी समय से मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं जिन लडकियों को पकडा गया है उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। कई अच्छे परिवारों से हैं तो कुछ अच्छी तालीम हासिल किए हुए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। Sex Racket in Spa Centers
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार