रतनमणी डोभाल। Mahila Congress
देहरादून में कांग्रेस सेवादल की बैठक से लौट रहे हरिद्वार के कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस नेत्री के साथ गंदी हरकत करने के का प्रयास किया गया। यही नहीं बीच बचाव में आए कांग्रेसी नेताओं को भी धमकाया गया और उनका गला पकड लिया गया। इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं की ओर से देहरादून और हरिद्वार पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Mahila Congress
देहरादून से लौटते हुई वारदात Mahila Congress
कांग्रेस सेवा दल के नेता नितिन कौशिक ने बताया कि देहरादून से बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार के आगे हरियाणा के कार सवार युवकों ने कार लगा दी और गाडी से उतरकर बाहर आ गए। उन्होंने कार में बैठी महिला नेत्री लक्ष्मी मिश्रा के साथ अभद्रता शुरु कर दी और उनकी गलत नीयत से चुन्नी खींच। इसके बाद उन्होंने रविंद्र धीमान का गला पकड लिया और दूसरे सदस्यों अश्वनी कौशिक और अमित राजपूत के साथ भी गालीगलौच किया।
आसपास के लोगों के जमा होने पर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद किसी तरह कांग्रेसी नेता घर पहुंचे और वहां से देहरादून पुलिस और हरिद्वार पुलिस को सूचना दी गई। नितिन कौशिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating