अतीक साबरी। Drug Mafia in Haridwar
नशा तस्करी पर बडा खुलासा करते हुए हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस ने नवजीवन अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, लैब टैक्नीशियन और नर्सिंग आफिसर को गिरफ्तार किया है। वहीं जांच में ये भी पता चला है कि डॉक्टर की पत्नी फिलीपिंस से एमबीबीएस का कोर्स कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि डॉक्टर नशे से कमाए गए पैसे से अपनी पत्नी को एमबीबीएस का कोर्स करा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Drug Mafia in Haridwar
डी—फार्मा के छात्र ने किए खुलासे Drug Mafia in Haridwar
तीन माह पहले पुलिस ने वसीम नाम के युवक को पकडा था पूछताछ में उसने नवजीवन अस्पताल के डॉक्टर के बारे में कई खुलासे किए। पुलिस डा. शाहिद पर हाथ डालने से पहले सबूत जुटा रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने डा. शाहिद, अस्पताल के ही लैब टैक्नीशियन साजिद और भूरा हसन जो नर्सिंग आफिसर था को गिरफ्तार किया है। तीना नशीली दवाईयां और इंजेक्शन बेचने का काम करते थे।
कैसे हुआ खुलासा
मदरहुड युनिवर्सिटी से D-PHARMA की डिग्री ले चुका अभियुक्त वसीम हिंद मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। इससे पहले अन्य मेडिकल शॉप पर काम करने के दौरान ही वसीम की मुलाकात नशीली दवाएं मंगा रहे नफीस तथा सप्लायर डॉ0 शाहिद से हुई थी। एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि डॉक्टर शाहिद की पत्नी वर्तमान में फिलिपिंस से M.B.B.S. का कोर्स कर रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने में लगी है।
ये हुए हैं गिरफ्तार
1.शाहिद पुत्र शराफत नि0 सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2.साजिद पुत्र साहिद नि0 सदरुद्दीन नगर थाना नहटोर जिला बिजनोर उ0प्र0 साजिद नर्सिंग आफिसर तीन महीने पहला
2.भूरा हसन उर्फ रिहान पुत्र मंगताहसन नि0 ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार Drug Smuggler in Haridwar

- बच्चा चोरी की आशंका! कलियर में लावारिस बालक मिला, फिर पुलिस ने तुरंत सुलझाई गुत्थी-
- Instagram बना ‘ब्लैकमेल का हथियार’! नाबालिग की फोटो वायरल कर 2 लाख मांगे, भाई की ID से हुई चोरी–
- पिरान कलियर में लकड़ी की ठाल पर बैठे युवक पर धारदार हथियार से वार, गंभीर रूप से घायल-
- उत्तराखंड: शराब पार्टी में हुए विवाद के बाद दोस्त की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार–
- Haridwar : साजिद और आशु ने जहर खाकर जान दी, पुलिस जांच ने जुटी,