रतनमणी डोभाल। Drug Smuggler in Haridwar
नशा तस्करी के आरोप में एसटीएफ और हरिद्वार की रुडकी पुलिस ने डी फार्मा के छात्र को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 74440 नशीली दवाएं बरामद की है। दोनों युवाओं से काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। जिसके बाद एसटीएफ अब पूरे नेटवर्क पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है।
एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष व अभियुक्त जुबेर पुत्र सिराज अहमद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 74440 प्नशीली दवाइयां बरामद की गई एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। Drug Smuggler in Haridwar
इसमें साहिब साहिब ए आलम पुत्र नवाबजान निवासी रहमतनगर मुरादाबाद उमर 23 वर्ष वर्तमान में अमरोहा के एक कॉलेज से डी–फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। वहीं जुबेर जुबेर पुत्र सिराज अहमद उसका साथी बताया जा रहा है। इनके कब्जे से 74440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल) बरामद हुई हैं। Drug Smuggler in Haridwar
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार
Average Rating